बगुले वाला सफेद रंग पहन निकलीं `गंगूबाई`, चेहरे पर नूर देख लोग बोले- आलिया भट्ट तुम दूध से ज्यादा सफेद हो
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई का वो डायलॉग याद है जिसमें वो कैसा सफेद रंग वाली बात कहती हैं. दूध जैसा या बगुले जैसा. अब आलिया ने बगुले जैसा सफेद रंग पहना है. आलिया भट्ट के चेहरे पर इतना नूर देखकर लोगों ने कमेंट कर लिखा- तुम दूध से ज्यादा सफेद हो आलिया.