Genelia ने पति रितेश को पकड़ा रंगे हाथ फिर कैमरे के सामने ही करवाई ऐसी हरकत, VIDEO
एक्ट्रेस Genelia और Riteish Deshmukh के क्यूट और फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते रहते हैं. हाल ही में उनका नया वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें Riteish अकेला है मिस्टर खिलाड़ी... गाने पर रील्स बना रहे होते हैं तभी Genelia आ जाती हैं और उन्हें बीवी नंबर 1 गाने पर रील बनाने को बोलती हैं. उनके इस फनी रील पर फैंस मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए वीडियो....