Genelia D`Souza ने किया पति Riteish Deshmukh के साथ ऐसा मजाक, वीडियो देख हंस-हंस के लोटपोट हुए फैंस
Dec 16, 2022, 17:24 PM IST
जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza ) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं, दोनों अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फनी और क्यूट वीडियो शेयर कर फैंस को हंसाने का काम करते हैं. वहीं हाल हीं में इस जोड़ी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.