`घूंघट का फटकारा बैरण..` सपना चौधरी ने नीले सूट में स्टेज पर गिराई बिजली, जोशीला डांस देख खूब नाचे नौजवान
सपना चौधरी का एक-एक ठुमका बवाल मचा देता है. अब सपना का ये वीडियो मिलियन में व्यूज ला रहा है. जिसमें हरियाणा की सुपरस्टार ने स्टेज पर नीला सूट पहनकर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि नौजवान में खूब झूमने लगे. वीडियो में सपना ने जो एक्सप्रेशन दिए हैं उसे देख हर कोई मर-मिटा.