`खेतों में तू आई नहीं...` गाने पर लड़की ने लाल घागरा पहन किया बवाल डांस, एक्सप्रेशन देख लोग बोले- Shraddha Kapoor भी फेल!
इन दिनों श्रद्धा कपूर के गाने खेतों में तू आई नहीं गाने पर काफी सारे रील्स वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक लड़की का डांस वीडियो इंटरनेट पर बवाल काटा रहा है. जिसमें लड़की ने इतने जबरदस्त एक्सप्रेशन दिए हैं कि लोग खुद की प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए हैं. देखिए वीडियो..................