Mouni Roy के गाने `जालिमा` पर लड़की ने बेली डांस और सिजलिंग मूव्स से काटा बवाल, परफॉर्मेंस पर दिल हार जाएंगे
Girl dance on mouni roy song: सोशल मीडिया पर आप रोजाना हजारों डांस रील्स देखते होंगे. इंस्टाग्राम पर ट्रेंड चल पड़ा है वीडियोज को वायरल करने का ऐसे में एक सिजलिंग डांस मूव हम आपके लिए ले आए हैं. एक लड़की ने मौनी रॉय के गाने 'जालिमा' पर इतना खूबसूरत डांस और बेली डांस किया कि वीडियो देख आप भी परफॉर्मेंस पर दिल हार जाएंगे. देखें वीडियो.........................................................