बेबी पिंक ऑर्गेंजा साड़ी पहन लड़की ने किया `एत्थे आ...` गाने पर गजब का डांस, कमर की लचक देख लोग हुए कायल
सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की बेबी पिंक ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर 'एत्थे आ...' गाने पर गजब का डांस करती दिख रही है. उसके कमर की लचक की देख लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए हैं. देखिए वीडियो................