पता नी छोरे मेरे पे कितने मरे....हरियाणवी गाने पर लड़की ने इंटरनेट पर काटा बवाल, डांस मूव्स ऐसे कि सपना की कर दी छुट्टी
Girl Haryanvi Dance: हरियाणवी गानों का क्रेज इंटरनेट पर ऐसा है कि बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ा हुआ है. रेणुका पंवार का नया गाना 'यांता' पर लड़की ने ऐसे मूव्स कर दिया कि सोशल मीडिया पर बवाल कट गया. इस डांस के आगे सपना चौधरी भी फेल हो गईं. वीडियो को @kajal8123kumari नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. देखें वीडियो.................................................................................