हरियाणवी गाने `पानी छलके` पर गांव की गली में लड़की ने काटे धर्राटे, तगड़े डांस से सपना चौधरी को दिया कॉम्पिटिशन; 29 मिलियन आए व्यूज
Woman Dance Video: हरियाणवी गाने पानी छलके पर लड़की ने गांव की गली में इतना जबरदस्त डांस कर दिखाया कि वीडियो देख आप भी नाचेंगे. लड़की ने अपने डांस मूव्स से सपना चौधरी को ही टक्कर दे दी. इतने खूबसूरत स्टेप्स देख लोगों ने खूब तारीफ की. अबतक 29 मिलियन लोग ये वीडियो देख चुके हैं.