भोजपुरी गाने `कमरिया गोले गोले डोले` पर लड़की ने किया गदर डांस, स्टेप्स के आगे Akshara Singh हो जाएंगी फेल
Bhojpuri Girl Dance: सोशल मीडिया पर डांस वीडियोज पर खूब व्यूज आते हैं. चाहे हरियाणवी हो या भोजपुरी हर तरह की डांस रील्स तुरंत हिट हो जाती हैं और गाने भी. अब भोजपुरी गाने कमरिया गोले गोले डोले पर लोग जमकर रील बना रहे हैं. तो एक लड़की का ये डांस रील भी वायरल हो गया. लड़की ने गजब के स्टेप्स और एक्सप्रेशन के साथ कमरिया गोले गोले डोले पर शानदार डांस किया है कि देख लोग आहें भरने लगे. लड़की ने मूव्स से भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह तक को मात दे दी.