नाच-नाच गदर मचाऊंगी लुगाइयां में....हरियाणवी गाने पर लड़की ने डीजे पर काटा बवाल, किया ऐसा जबरदस्त डांस; दिल जीत लेगा VIDEO
Haryanvi Girl Dance: इंस्टाग्राम पर इस लड़की के डांस वीडियो ने गदर मचा दिया है. लड़की ने हरियाणवी गाने 'नाच-नाच गदर मचाऊंगी लुगाइयां में....' पर ऐसे धांसू स्टेप्स किए कि डीजे पर बवाल कट गया. लड़की ने उछल-उछलकर एक से एक कातिल मूव्स से पब्लिक को अपना दीवाना बना दिया. वीडियो को @dadri_aali_jaatni_ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखें ये वीडियो..............................................................................