`तेरी आंख्या का यो काजल..` सपना चौधरी के गाने पर लड़की ने जबरदस्त डांस से काटा बवाल, स्टेप्स पर दिल हार बैठे यूजर्स
Girl Haryanvi Dance Reel: सपना चौधरी के गानों का शादियों से में इस कदर क्रेज है कि बजते ही समां बंध जाता है. अब एक लड़की ने सपना के गाने पर ऐसा वीडियो बनाया है कि आपकी नजरें न हट पाएं. लड़की ने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर खूबसूरत डांस मूव्स से बवाल काट दिया. इंस्टाग्राम पर @monika9594_ नाम के हैंडल से लड़की ने वीडियो शेयर किया जो अब खूब हो रहा है वायरल. देखें वीडियो..............................................................