रील के चक्कर में लड़की ने पार की बेवकूफी की सारी हदें, अंजुलि में पेट्रोल भर छींटे मारते दिखी; लोग बोले- छपरीगिरी की भी हद है....
रील के चक्कर में लोग बेवकूफी की सारी हदें पार कर देते हैं. अब एक लड़की ने पेट्रोल पंप पर जाकर अपनी अंजूलि में पेट्रोल भरवाया फिर उसके छींटे मारकर दिखी. लड़की की ये रील देख लोगों का दिमाग खराब हो गया. एक बाद एक लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा- छपरीगिरी की भी हद है. दूसरे ने लिखा- कोई माचिस दो भाई. देखें वीडियो.......................................................................