हरिद्वार में गंगा किनारे `सेकंड हैंड जवानी..` गाने पर नाचने लगी लड़की, वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने कर डाला ट्रोल; जमकर लगाई क्लास
Girl dance in haridwar: लोग फेमस होने के लिए क्या से क्या पैंतरे इस्तेमाल नहीं करते. अब एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने हरिद्वार में गंगा किनारे खड़े होकर 'दीपिका पादुकोण' के गाने सेकंड हैंड जवानी पर डांस कर दिया. लड़की के पीछे बंदर ऑडियंस बनकर बैठा हुआ है. लेकिन, लड़की का ये डांस वीडियो लोगों को पसंद नहीं आया और जमकर क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा- हरिद्वार में तो ऐसा मत करो. देखें वीडियो...................................