`52 गज का दामन`.. हरियाणवी सॉन्ग पर लड़की के डांस मूव्स ने मचाया तहलका, एक्सप्रेशंस में सपना चौधरी को दी टक्कर:VIDEO
डेली सोशल मीडिया पर कितने डांस के वीडियो वायरल होते हैं, ऐसा ही एक वीडियो जिसमें लड़की हरियाणवी गाने पर अपनी कमर लहराते हुए गजब का डांस कर रही है. उसके डांस मूव्स को देखकर लोगों ने कहा इसके एक्सप्रेशन तो सपना चौधरी को भी फेल कर रहें हैं. आप भी ये वीडियो देखें..