काला सूट पहन कर हरियाणवी गाने पर लड़की के डांस ने इंटरनेट पर जमकर काटा बवाल, एक्सप्रेशन देख पब्लिक हुई दीवानी; VIDEO
हरियाणवी गाने पर आजकल हर कोई डांस की रील बना रहा है और सोशल मीडियो पर शेयर कर रहा है. ऐसा ही एक वीडियो, जिसमें एक लड़की काला सूट पहन कर तेरी आंख्यां को यो काजल पर जबरदस्त कमर मटकाती हई दिखाई दे रही है. उसके स्टेप्स और एनर्जी ने मचाया इंटनेट पर बवाल.लोगों ने बेहद पसंद किया. ये वीडियो देखें...