7 साल की बच्ची ने... `बहू चटक` हरियाणवी गाने पर किया जबरदस्त डांस, मूव्स ऐसे की प्रोफेशनल्स को दी टक्कर!
डेली कितने सारे बच्चों के डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है, ऐसा ही एक वीडियो, जिसमें एक 7 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने 'बहू चटक' पर क्या बेहतरीन डांस करती हुई नजर आ रही है. उसके क्यूट एक्सप्रेशंस पर पब्लिक ने हारे अपने दिल. जमकर वीडियो किया शेयर. आप भी देखें ये वीडियो..