हरियाणवी सॉन्ग..`तागड़ी` पर लड़की के डांस ने मचाया इंटरनेट पर तहलका, एक्सप्रेशन देख लोग हुए कायल!
सोशल मीडिया पर रोजाना डांस के कितने वीडियो वायरल होते हैं, ऐसा ही एक वीडियो जिसमें एक लड़की हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती हुई दिख रही है. लड़की के एक्सप्रेशन ने तो जैसे लोगों के दिल ही जीत लिया हो. लोगों ने इस डांस के वीडियो को खूब पसंद किया है और जमकर तारीफ भी की हैं. आप भी ये वीडियो देखें..