`उई अम्मा` गाने पर लड़की ने मचाया गदर, सिजलिंग डांस मूव्स ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा; वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर जैसे रील्स का ट्रेंड ही चल पड़ा है. क्या बच्चे, क्या बूढ़े सब बस रील ही बनाते रहते हैं. इंटरनेट पर एक डांस वीडियो ने जमकर मचाया धमाल. राशा थडानी की न्यू फिल्म के गाने 'उई अम्मा' गाने पर एक लड़की ने किए ऐसे स्टेप्स की पब्लिक ने बजाईं तालियां और जमकर किया वीडियो को शेयर. अपने सिजलिंग डांस मूव्स से बढ़ाया इंटरनेट का पारा. आप भी देखें ये वीडियो.....