बॉलीवुड सॉन्ग `शरारा` पर लड़की ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, डांस मूव्स देख लोगों की `आंखें रह गईं खुली की खुली`!
आजकल इंस्टाग्राम रक बहुत से रील वायरल होता हैं. ऐसी ही एक वीडियो जिसमें लड़की साड़ी पहन कर बॉलीवुड सॉन्ग 'शरारा' पर जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही है. उसके डांस मूव्स के सारी पब्लिक हुई दीवानी. लोगों ने कमेंट कर कहा-'लाजवाब डांस किया है'. आप भी देखें ये विडियो..