Katrina Kaif के गाने `ओ एत्थे आ` पर लड़कियों ने साड़ी पहन किया डांस, लटके-झटके देख करेंगे तारीफ
DANCE : कैटरीना कैफ के गाने ओ एत्थे आ पर लड़कियों ने जबरदस्त डांस किया है. लड़कियों ने कैट की तरह ही साड़ी पहनकर इतने मजेदार ठुमके लगाए हैं कि देखने वालों के होश ही उड़ गए. इतने मद मस्त होकर लटके-झटके दिखाए कि आप भी तारीफ करेंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो 567 लाख लाइक्स बटौर चुका है. आप भी देखिए ये खूबसूरत डांस वीडियो.