`हवा हवाई` गाने पर लड़की के डांस मूव्स देख पब्लिक हुई हैरान, कहा- `बिल्कुल श्रीदेवी जैसी लग रही है`; वीडियो देखें.....
रोज बच्चे अपने डांस के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की श्रीदेवी के फेमस गाने 'हवा हवाई' पर क्या शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. लोगों ने कहा उसकी आंखें बिल्कुल श्रीदेवी जैसी है, लोगों ने इस रील को जमकर लाइक किया. ये वीडियो देखें...