Shah Rukh Khan के गाने `छम्मक छल्लो` पर लड़की ने साड़ी पहन किया जबरदस्त डांस, वीडियो पर आए जमकर व्यूज
Chammak Challo: लड़की ने शाहरुख खान के गाने छम्मक छल्लो पर जबरदस्त डांस किया है. शाहरुख का ये गाना इस कदर सुपरहिट और एवर ग्रीन है कि लोग इसपर बहुत रील्स बनाते हैं. इस वीडियो में लड़की ने साड़ी पहन एक से एक जबरदस्त ठुमके लगाए हैं. वीडियो पर जमकर व्यूज भी बरसे हैं. देखिए वीडियो.