सहेली की शादी में सपना चौधरी के गाने `जले` पर थिरकी लड़की, पीछे बैठी दीदियां भी नहीं हटा पाईं अपनी नजर
Woman Dance: शादियों में डांस के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. अब वायरल हो रहा है अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में डांस करते हुए इस लड़की का वीडियो. जिसने सपना चौधरी के सबसे फेमस गाने जले पर गर्दा उड़ा दिया. लड़की का ये बवाल डांस देखकर पीछे बैठी दीदियां भी अपनी नजरें नहीं हटा पाईं.