एक वारी तक ले...Malaika Arora के गाने पर लड़की ने साड़ी पहन किया जोरदार डांस, एक्सप्रेशन देख दिल हार बैठी पब्लिक
इंस्टाग्राम पर लड़की ने ऐसा मजेदार डांस वीडियो शेयर किया कि देखने वाले भी कुर्सी छोड़ कर डांस मैदान में कूद पड़े. लड़की ने मलाइका अरोड़ा और बॉबी देओल के गाने 'एक वारी तक ले' पर ऐसा भयंकर डांस किया कि देखने वाले भी दिल हार गए. लड़की के धमाकेदार स्टेप्स और एक्सप्रेशन देख आप भी तारीफ करेंगे. देखें वीडियो................................................