रंगीलो मारो ढोलना...पर लड़की ने घाघरा पहन कर डाला जोरदार डांस, मूव्स से लगाई इंटरनेट पर आग; VIDEO
Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर लड़की का एक डांस वीडियो जमकर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. लड़की ने 'रंगीलो मारो ढोलना' गाने पर पिंक घाघरा पहन ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि देखने वाले भी फैन हो गए. लड़की का ये डांस वीडियो आपको भी वेडिंग सीजन में खूब हेल्प करेगा. देखें वीडियो..................................................