दहेज में बाबू को फॉर्च्यूनर चाहिए...पर नाचते-नाचते लड़की ने आंटी के साथ कर दी ऐसी हरकत, गुस्से से आग बबूला हो गई बेटी; फिर देखें क्या हुआ....
Girl Dance On Bhojpuri Song: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक लड़की का भोजपुरी डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को @simran_saha_813 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें लड़की भोजपुरी गाने 'दहेज में बाबू को फॉर्च्यूनर चाहिए...' पर नाचते-नाचते पीछे खड़ी आंटी को छेड़ देती है. फिर आंटी की बेटी गुस्से में आग बबूला हो जाती है. फिर क्या वीडियो वायरल हुआ तो देख लोग हंसने लगे. एक यूजर ने कहा- इस वायरल का अंत नहीं है भाई. आप भी देखिए..................................................