बॉयज ग्रुप के बीच `झूमे जो पठान` गाने पर लड़की ने किया उम्दा डांस, झन्नाटेदार स्टेप्स देख मैडम पर ही अटक जाएंगी नजरें
शादियों के बेहतर से बेहतर या यूं कहें मजेदार से मजेदार कारनामे और डांस वीडियो तो आप रोज इंस्टाग्राम पर देखते होंगे. अब जरा इस मोहतरमा का डांस देखिए. जिसने बॉयस ग्रुप के बीच झूमे जो पठान पर अपने रिश्तेदारों को झुमाया है. वीडियो देख झूमेंगे तो आप भी.