काली साड़ी पहनकर पब्लिक में जमकर नाची लड़की, `Oo Antava`पर देखें जबरदस्त परफॉर्मेंस
Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की ने Oo Antava गाने पर साड़ी पहनकर जबरदस्त धाकड़ परफॉर्मेंस दे दी है. लड़की को देखने के लिए लोगों की इस कदर भीड़ लगी कि आप समझ जाइए सपना की टक्कर का डांस करती है ये. वीडियो देख जरा बताइए तो इस साउथ इंडियन गाने पर इस लड़की ने मस्त डांस किया या फिर समांथा प्रभु बेस्ट लगीं.