पिंक बनारसी साड़ी में लड़की का `छम्मक छल्लो` गाने पर जबरदस्त डांस, क्यूट एक्सप्रेशंस पर पिघला लोगों का दिल!
एक लड़की ने पिंक बनारसी साड़ी में 'छम्मक छल्लो' गाने पर किया बेमिसाल डांस. जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लड़का के एक्सप्रेसन और स्टेप्स इतने अच्छे हैं कि लोग ऑन रिपीट देख रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो..