`असलाम-ए-इश्कुम`... बॉलीवुड सॉन्ग पर लड़की ने किया धमाकेदार डांस, मूव्स देख प्रोफेशनल्स के भी छूटे पसीने: VIDEO
डेनिम शॉर्ट्स में लड़की ने अपने डांस से सोशल मीडिया पर मचाया धमाल. इंटरनेट पर रोज कितने सारे डांस के वीडियो वायरल होते हैं, ऐसा ही एक वीडियो जिसमें लड़की बॉलीवुड गाने असलाम-ए-इश्कुम पर जबरदस्त मूव्स करती दिख रही है. लोगों ने कहा वाह इसके सामने तो सब फेल हैं. आप भी देखें ये वीडियो..