साइकिल चलाते-चलाते लड़की ने किया 52 गज गाने पर गजब का डांस, वीडियो देखकर दबा लेगें दातों तले उंगुली!
Nov 02, 2023, 20:24 PM IST
सोशल मीडिया पर आए दिन डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल-फिलहाल में ऐसा ही एक वीडियो गांव की लड़की का वायरल हो रहा है. जिसमें वो ऐश्वर्या राय के गाने ताल से ताल मिला पर जबरदस्त डांस कर रही है, जिसे देखने के बाद हर किसी के मुंह से निकला - WOW!