`गदर`...हरियाणवी सॉन्ग पर बच्ची ने किया धाकड़ डांस, एक्सप्रेशंस में दी सपना चौधरी को टक्कर: इंटरनेट पर छाया वीडियो!
रोज कितने सारे बच्चों के डांस के वीडियो वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो जिसमें एक छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी सॉन्ग गदर पर जमकर बवाल काट रही है. उसके डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशंस को देखकर पब्लिक भी हैरान रह गई. कहा इसने तो सपना चौधरी को टक्कर दे दी. पूरे सोशल मीडिया पर यही वीडियो छाया है. ये वीडियो देखें..