आमिर खान के गाने `घनन घनन घिर आए बदरा` पर लड़की ने किया जबरदस्त एनर्जेटिक डांस, खूब हो रहा वायरल; एक्सप्रेशन जान ले लेंगे
Girl energetic dance video: बारिश का सीजन है ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर बारिश के गानों पर खूब रील बना रहे हैं. अब एक लड़की ने 'घनन घनन घिर आए बदरा' आमिर खान के इस गाने पर जबरदस्त डांस किया. लड़की का ये एनर्जेटिक डांस और एक्सप्रेशन देख आप भी तारीफ करेंगे. ये डांस आपका दिन भी बना देगा. देखें वीडियो........................