Pawan Singh के `चुम्मा` गाने पर लड़की ने लाल घाघरे में किया जबरदस्त डांस, फ्लेक्सिबिलिटी और एनर्जी ने काटा इंटरनेट पर बवाल
Girl Dance on Chumma Song: विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म के गाने जबरदस्त ट्रेंड कर रहे हैं. अब भोजपुरी स्टार पवन सिंह का गाना 'चुम्मा' इस कदर वायरल हो रहा है कि लोग वीडियोज बनाने से पीछे नहीं हट रहे. अब एक लड़की ने लाल घाघरा पहनकर इतना धांसू और एनर्जी भरा डांस कर दिया कि देखने वाले लट्टू हो गए. लड़की की फ्लेक्सिबिलिटी ने इंटरनेट पर बवाल काट दिया. देखें वीडियो.................................................................