Girl Dance: मोहल्ले में लड़की ने किया गदर का डांस, खूबसूरती देख दीवाने बने लोग
Ladki Ka Viral Dance: लड़की ने बॉलीवुड गाने पर मोहल्ले में खड़े होकर जबरदस्त डांस स्टेप्स किए हैं. हालांकि लोग पीछे नाचते हुए ही दिखाई दे रहे हैं. देखिए व्हाइट सूट में इस लड़की का ये जोरदार डांस. जिसमें एक से एक खूबसूरत स्टेप्स के साथ लड़की ने पब्लिक का दिल ही लूट लिया और खूबसूरती ने तो सबको अपना दीवाना बना ही लिया.