भीगी-भीगी रातों में...किशोर कुमार के गाने पर साड़ी पहन लड़की ने किया शानदार डांस, स्टेप्स ऐसे कि देख हार जाएंगे दिल; VIDEO
Girl dance on bheegi bheegi raataon mein: सोशल मीडिया पर एक लड़की ने अपने किलर मूव्स और एक्सप्रेशन से आग लगा दी है. लड़की ने ग्रीन साड़ी में किशोर कुमार के गाने 'भीगी भीगी रातों में' पर इतना जबरदस्त डांस किया है कि देख आप भी दिल हार जाएंगे. वीडियो अबतक लाखों व्यूज पार कर चुका है. देखें वीडियो...........................................................