छन-छन बाजे तेरी तागड़ी.....गाने पर लड़की ने कर दिया जबरदस्त डांस, उछल-उछलकर ऐसा नाची; जीता पब्लिक का दिल
Woman dance on Haryanvi Song: सोशल मीडिया पर एक लड़की ने अपने हाहाकारी डांस से गर्दा उड़ा दिया है. सूट पहने इस लड़की ने मर्यादा में रहकर 'छन-छन बाजे तेरी तागड़ी' सुपरहिट हरियाणवी गाने पर ऐसा शानदार परफॉर्मेंस दे दिया कि मूव्स ने पब्लिक का दिल जीत लिया. महिला ने कर दिए ऐसे-ऐसे स्टेप्स कि आप भी बांधने लगेंगे तारीफों के पुल. देखिए वीडियो............................................................................