छम्मा छम्मा बाजे रे....उर्मिला मातोंडकर के गाने पर घाघरा पहन लड़की ने किया जबरदस्त डांस, अदाओं पर दिल हार गए लोग
Girl dance on chamma chamma: सोशल मीडिया पर डांस के कई वीडियोज लोग अपलोड करते हैं. लड़की ने उर्मिला मातोंडकर के गाने 'छम्मा-छम्मा' पर इतना जबरदस्त डांस किया कि देखने वाले हैरान रह गए. लड़की ने इतने धांसू स्टेप्स किए कि लोग अपना दिल हार गए. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो...............................