व्हाइट ड्रेस पहन Kareena Kapoor के गाने `बनी प्रेम दीवानी बनीं` पर लड़की का डांस वायरल, देख लोगों को लगा झटका
डांस के कई जबरदस्त वीडियोज आपने देखें होंगे. लेकिन, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एख जबरदस्त डांस वीडियो जिसमें करीना कपूर के गाने पर व्हाइट ड्रेस पहनें इस लड़की ने इतना खूबसूरत डांस किया कि आप अपनी नजरें नहीं हटा सकेंगे. करीना क गाना 'बनी बनी बनी रे बनी प्रेम दीवानी बनीं' पर कड़क मूव्स देख आप भी तारीफ करेंगे.