स्त्री 2 के गाने `आई नहीं...` पर लाल साड़ी में लड़की ने किया धमाकेदार डांस, एक्सप्रेशन ऐसे कि इंटरनेट पर कटा बवाल; VIDEO
Girl Dance Reel: श्रद्धा कपूर के गाने 'आई नहीं..' पर लड़की ने रेड साड़ी पहन इतना जबरदस्त डांस किया कि इंटरनेट पर बवाल काट दिया. वीडियो को @reannevarghese_ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. लड़की के ये मूव्स जमकर वायरल हो रहे हैं. आप भी देखिए नेशनल क्रश को भूल जाएंगे...........................................................................