`मैं यार मनाना नी....` लड़की ने Vaani Kapoor के गाने पर दे दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, डांस और एनर्जी देख लोग हुए स्पीचलेस
Girl Dance Reel: इंस्टाग्राम पर लड़की ने अपने डांस वीडियो से बवाल मचा दिया है. लड़की ने वाणी कपूर के गाने 'मैं यार मनाना नी' पर इतने एनर्जेटिक स्टेप्स किए जिसे देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. लड़की के धमाकेदार मूव्स पर पब्लिक भी दिल हार गई. इस वीडियो को @_yukta_2 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. देखें वीडियो..............................................