भोजपुरी गाने `मरून कलर साड़िया...` पर लड़की ने दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन और स्टेप्स, बगल में बैठी आम्रपाली दुबे भी मुंह देखती रह गईं
Amrapali Dubey Little girl dance: भोजपुरी हीरोइन आम्रपाली दुबे के गाने और ठुमकों से पूरा यूपी-बिहार हिल जाता है. अब आम्रपाली दुबे ने एक बच्ची के साथ बैठकर इतने क्यूट से एक्सप्रेशन और स्टेप्स किए. लेकिन बच्ची के एक्सप्रेशन देखकर तो आम्रपाली दुबे भी हिल गई और लड़की का बस मुंह ताकते रह गई. दोनों का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.................