राजस्थानी शकीरा गोरी नागोरी को टक्कर दे रही है ये लड़की, `बीन बजा दे ओय जोगी` गाने पर काटा जमकर बवाल
Gori Nagori Video: सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की ने राजस्थानी शकीरा गोरी नागोरी को ही मात दे दी. लड़की ने हरे रंग का सूट सलवार पहनकर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं. लड़की का ये डांस वीडियो देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. बीन बजा दे ओय जोगी पर लाजवाब स्टेप्स देखकर आप भी झूम उठेंगे.