Haryanvi Girl Dance: हरियाणवी गाने `बोल पड़े ने मरजानी` पर लड़की ने किया गजब डांस, एनर्जी देख लोगों ने की तारीफ
Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की ने सूट-सलवार पहनकर सपना चौधरी से भी गदर का डांस किया है. देखिए मैचिंग सूट में लड़की के लाजवाब स्टेप्स. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी ट्रेंड कर रहा है. अबतक इस वीडियो पर 3 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और 78 हजार लाइक्स. आप भी देखिए ये जबरदस्त डांस वीडियो.