तृप्ति डिमरी के गाने `मेरे महबूब..` पर लड़की के बेली डांस ने जीता पब्लिक का दिल, रील पर बरसाया खूब प्यार; बोले- विनर ऑफ दिस ट्रेंड
Girl Belly Dance on Mere Mehboob: 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर को रिलीज हो गई है. फिल्म के खूब गाने इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं. मेरे महबूब..गाने पर लोगों ने जमकर रील बनाई हैं. अब इस ट्रेंड की असली विनर मिल गई है. इस लड़की ने इतना जबरदस्त बेली डांस किया कि देखने वाले भी हैरान रह गए. डांस ने पब्लिक का दिल ही जीत लिया. देखें वीडियो...........................................................