वाटरफॉल के सामने पुराने गाने `गुन गुना रहे हैं भंवरे` पर लड़की ने किया नए जमाने वाला डांस, लोग बोले- सुपर डुपर परफॉर्मेंस
Girl dance video: इंस्टाग्राम खोलते ही उसकी रील फीड में जाएंगे तो जमकर डांस, सिंगिग और जुगाड़ के वीडियोज देखने को मिल जाएंगे. उन्हीं वीडियो में से कुछ अच्छे टैलेंट को ढूंढकर हम आपके लिए निकाल कर लाते हैं. अब इंस्टाग्राम पर @aradhya_bhatnagar.14 नाम के इंस्टा हैंडल से लड़की ने वाटरफॉल के सामने अपना डांस वीडियो शेयर किया. वीडियो में लड़की का ब्रेक डांस देख लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो.....................................................................