Ranbir Kapoor और Madhuri Dixit के गाने `घाघरा` पर साड़ी पहन नाची लड़की, एक्सप्रेशन ने काटा इंटरनेट पर बवाल
Girl Dance on Ghagra: इंस्टाग्राम पर लड़की के एक रील ने धमाका मचा दिया. लड़की ने ये जवानी है दीवानी के गाने 'घाघरा' पर साड़ी पहनकर ऐसा खूबसूरत डांस किया कि इंटरनेट पर बवाल कट गया. लड़की के प्यारे-प्यारे मूव्स को देख आप भी दिल हार जाएंगे. एक्सप्रेशन को देखकर तो लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए. देखें वीडियो.......................................................