आज की रात...गाने पर लड़की ने कर डाला जबरदस्त डांस, मूव्स पर फिदा हुई पब्लिक; ट्विटर पर छाया VIDEO
लड़की ने तमन्ना भाटिया के गाने 'आज की रात' पर ऐसा डांस किया कि वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा गया. वीडियो इंस्टाग्राम, ट्विटर समेत यूट्यूब पर भी काफी वायरल हो रहा है. लड़की का डांस और मूव्स देख लोग तमन्ना भाटिया से कम्पेयर करने लगे. देखें वीडियो.............................................................