`जले 2`.. हरियाणवी सॉन्ग पर लड़की ने साड़ी पहनकर जमकर काटा बवाल, मूव्स देख कर पब्लिक के `मुंह रह गए खुले के खुले`!
ट्रेंडिंग हरियाणवी सॉन्ग जले 2 पर सब रील बना रहें हैं. ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की साड़ी पहनकर इस गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है. लड़की के एक्सप्रेशन और डांस मूविस को देखकर सभी रह गए दंग. ये वीडियो देखें..